मुख्य मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हालत में!...जर्जर सड़क ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी आएदिन लोग गिरकर हो रहे हैं चोटिल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सेवराई तहसील क्षेत्र के महना गांव जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर हो जाने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी आए दिन लोग गिरकर हो रहे हैं चोटिल।
तहसील क्षेत्र के यूनियन बैंक से होते हुए महना जाने वाले मुख्य मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों का ध्यान ना देने से रास्ता पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिससे आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है।
मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालक और साइकिल चालक को हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग पिछले कई सालों से पूरी तरह से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चालक आवागमन करते है। जिसे दुर्घटना का डर बना रहता है कई बार जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्र अधिकारियों से अवगत कराने के बाद भी अभी तक मार्ग की कोई मरम्मत नहीं की गई है।
Commentaires