top of page
Search
alpayuexpress

मुख्यमंत्री से मिली!..राज्यसभा सांसद डॉ• संगीता बलवंत ने सड़को के चौड़ीकरण और निर्माण हेतु रखा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री से मिली!..राज्यसभा सांसद डॉ• संगीता बलवंत ने सड़को के चौड़ीकरण और निर्माण हेतु रखा प्रस्ताव


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


सितम्बर गुरुवार 19-9-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मुख्यमंत्री योगी जी को जनपद ग़ाज़ीपुर की मुख्य सड़को के चौड़ीकरण और निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया।जनपद की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को अवगत कराते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कराने हेतु मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान आकर्षित कराया।

डा संगीता बलवंत ने बताया कि जनपद की पी डब्ल्यू डी विभाग की बहुत सी ऐसी सड़के है जिनका चौड़ीकरण और निर्माण कराना अति आवश्यक है जिससे जाम की समस्या से निस्तारण हो सके और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।पहले से जनपद में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुआ हैं और आधुनिक एवं बेहतरीन सुविधाए प्राप्त हुई हैं आने वाले समय में जनपदवासियों को और बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री जी ने जनपद गाजीपुर की राजनैतिक और सामाजिक विषयों पर संगीता बलवंत से चर्चा किया।

राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत की पाँच पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है उसी सापेक्ष में राज्यसभा सांसद से साहित्यिक गतिविधियों पर भी चर्चा किए।

110 views0 comments

Comments


bottom of page