मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 236 जोड़े ने लिए फेरे,हुए एक दूजे के।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज गाज़ीपुर के आठ ब्लाको से 236 जोड़े एक सूत्र में बंध गए l जिस में चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया l मुस्लिम जोड़ों ने मुख्यमंत्री को तहेदिल से सुक्रिया अदा भी की l मंगलवार और बुधवार को कुल 510 जोड़ो का विवाह सपन्न कराना है जिस में 274 जोड़ो का विवाह बुधवार को सपन्न होगा l जिले में कुल 1825 जोड़ो का विवाह कराने का लक्ष्य है l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराये गए जोड़ों का विवाह कराया जाता है, इस योजना के अंतर्गत 51000 रुपये का अनुदान दिया जाता है जिस में दूल्हा दुल्हन के खाते में 35000 / की धन राशि ट्रांसफर होता है बाकि घरेलू सामान के साथ अन्य खर्च किये जाते है l
Comments