top of page
Search

मुख्यमंत्री योगी जी अपराधियों ने हड़प ली बुजुर्ग महिला की जमीन!...मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों ने ब

alpayuexpress

मुख्यमंत्री योगी जी अपराधियों ने हड़प ली बुजुर्ग महिला की जमीन!...मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों ने बुजुर्ग महिला की हड़पी लाखों की जमीन


⭕अब DM से अपनी जमीन वापस लेने के लिए,न्याया की गुहार लगा रही बुजुर्ग महिला


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाज़ीपुर:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात हमेशा करती है. लेकिन प्रदेश में जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आ रही है। हाल ही में इसका उदाहरण गाजीपुर जिले में देखने को मिला है. जहां पर एक वृद्ध महिला जो कि सैदपुर की रहने वाली है। इसके पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। महिला भीख मांग कर अपना जीवन-यापन कर रही है।

वृद्ध महिला का आरोप है कि कब्जा करने वालों में दबंग नेता मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार हैं। उनकी दबंगई कुछ इस तरह की है कि तहसील से उसके जमीन की पत्रावली भी गायब कर दी गई है। इसको लेकर वह पिछले कई सालों से दर-बदर भटक रही है। इसी को लेकर एक बार फिर महिला जिलाधिकारी के दरबार में पहुंची थी।

मामले की जाए कार्रवाई-पीड़ित महिला----

जिलाधिकारी कार्यालय पर लाठियों के सहारे चलकर पहुंचने वाली यह लक्ष्मी देवी हैं। जो कि गाजीपुर के वार्ड नंबर 5 पटेल नगर, सैदपुर की रहने वाली हैं। इन्होंने मंगलवार को जिला अधिकारी को एक पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि पत्रावली को खोजा जाए. साथ ही कहा कि रिकॉर्ड रूम सैदपुर के प्रभारी को आदेश देने की कृपा किया जाए, ताकि इनकी पत्रावली मिल जाए. इस मामले में आगे की कार्रवाई हो सके।

महिला की 1 बीघा जमीन में किया कब्जा---

महिला ने आरोप लगाया कि इनके ही पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के कुछ लोगों ने करीब 5 से 6 साल पहले इनकी करीब 1 बीघा जमीन माता सुंनरी देवी के नाम से थी. उनके मर जाने के बाद जब वह नाम जुड़वाने गई तो देखा कि इंतखाब में न्यायालय एसडीएम के द्वारा गांव सभा के खाते में इनकी जमीन खारिज कर दी गई. इसके लिए महिला को न तो कोई नोटिस दिया गया न ही कोई जानकारी दी गई।

भीख मांग कर जीवन-यापन कर रही महिला--

इसके बाद से ही यह महिला लगातार सैदपुर से लेकर गाजीपुर के अधिकारियों और न्यायालय में इंसाफ के लिए भटक रही है. लेकिन इसे अब तक कोई न्याय नहीं मिला है. स्थिति यह है कि इनके दो बेटे हैं. दोनों बेटे भी मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपना घर चलाते हैं. लक्ष्मी देवी लोगों से भीख मांग कर अपने जमीन की लड़ाई लगातार लड़ रही हैं।

2 views0 comments

Comments


bottom of page