"मुख्यमंत्री योगी का दौरा"!..गाज़ीपुर जिले के विकास कार्यों,योजनाओं की करेंगे समीक्षा,सीएम पहुंचेंगे रायफल क्लब
- alpayuexpress
- Jun 23
- 1 min read
"मुख्यमंत्री योगी का दौरा"!..गाज़ीपुर जिले के विकास कार्यों,योजनाओं की करेंगे समीक्षा,सीएम पहुंचेंगे रायफल क्लब

सुभाष कुमार पत्रकार
जून सोमवार 23-6-2025
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहाँ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दौरा करेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर के जरिये दोपहर 3 बजे गाजीपुर पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर उतरेंगे।जहां से सीएम कार से दोपहर 3:10 बजे जिला मुख्यालय स्थित रायफल क्लब पहुंचेंगे।रायफल क्लब के सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:10 से 4:40 बजे तक अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।इस दौरान सीएम जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे।सीएम की ये समीक्षा बैठक करीब 90 मिनट चलेगी।समीक्षा बैठक खत्म कर सीएम कार से गाजीपुर पुलिस लाइन के हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।जबकि शाम 4:50 बजे सीएम हेलीकाप्टर से गाजीपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ के गाजीपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज है।
Comments