मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत!...लाभार्थियों को प्रथम किस्त राशि का प्रमाण पत्र हुआ वितरण

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है। जहां बिरनो ब्लॉक परिसर में आज दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त राशि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया । जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही , महत्वाकांक्षी योजना के तहत दिव्यांग आवास योजना ( ग्रामीण) ने समस्त दिव्यांगों को धन आवंटित कर प्रथम किस्त का प्रमाण पत्र वितरण किया गया । इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह सहित खंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने अपने ब्लॉक क्षेत्र के समस्त गांव की 149 लाभार्थियों को प्रथम किस्त भेज कर उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं इस महत्वाकांक्षी योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे जनपदों में प्रसारित कराया गया । जिसमें सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया गया । इस मौके पर (ए.डि.यो. आई. एस.बी.) भूपेंद्र सिंह , (लेखाकार) गोपाल जी श्रीवास्तव , (बी.यम.यम.) प्रदीप कुमार सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लाक के समस्त कर्मचारी लोग मौजूद रहे ।
Comments