मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले से स्वास्थ्यकर्मी गायब!...स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही
अंकित दुबे पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का सरकार का दावा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के मनमानी की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। आलम ये है कि सरकारी अस्पतालों पर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कहीं एलोपैथ के चिकित्सक नदारद हैं तो कहीं आयुष और होम्योपैथ के चिकित्सक ही नहीं पहुंचते हैं। ऐसा ही हाल सीएचसी सादात पर रहा, जहां आरोग्य मेले में एलोपैथ का कोई चिकित्सक ही नहीं था और कई स्वास्थ्यकर्मी भी गायब मिले। अस्पताल पहुंचने वाले मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सक से उपचार कराने को विवश दिखे। बताया जाता है कि यहां रविवार को आरोग्य मेला में प्रायः आयुर्वेद के ही चिकित्सक आते हैं, जबकि एलोपैथ के चिकित्सक गायब ही रहा करते हैं। एलोपैथ के चिकित्सक डॉ. यशवंत गौतम, स्टाफ नर्स मीरा यादव, एएनएम दुर्गा गायब मिलीं और पूरा मेला सिर्फ फार्मासिस्ट राजेश चौहान व वार्ड ब्वॉय रामअवध के भरोसे ही चला। नवागत अधीक्षक डा. सुरेन्द्र कुमार छुट्टी पर मौजूद थे। सैदपुर के फुलवरिया स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से आए आयुष चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता और आयुष फार्मासिस्ट अजय विक्रम सिंह ने अस्पताल की गैलरी में बैठकर कुल 47 मरीजों का उपचार किया। जनता का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Comments