top of page
Search

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया!...6 सूत्रीय मांगो को लेकर सिविल बार संघ के

  • alpayuexpress
  • Jan 31, 2023
  • 2 min read

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया!...6 सूत्रीय मांगो को लेकर सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बार काउसिंल के आह्वाहन पर 6 सूत्रीय मागों को लेकर अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके पूर्व सिविल बार संघ गाजीपुर द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप धरना दिया गया। जिसमें राजेन्द्र नाथ, आनन्द शंकर कुशवाहा, दयाशंकर यादव, अनिल राम, अशोक भारती, पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ सिंह, मारूती राय, राम प्रताप यादव, आत्मा यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। धरना देने के बाद सिविल बार संघ प्रदर्शन करते हुए अपने परिसर से होते हुए कलेक्ट्रेट बार व सेन्ट्रल बार के अधिवक्ताओ ने जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुच कर 6 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एस०डी०एम० को दिया। अधिवक्ताओं ने प्रमुख रूप से प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिये 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाने अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाने, जिलो में अधिवक्ताओं के चेम्बर का निर्माण कराया जाने, अधिवक्ता की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाने, 60 वर्ष से आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किये जाने और एडवोकेटस प्रोटेक्सन एक्ट लागू करने की मांग प्रमुख रूप से की। अध्यक्ष सुधाकर राय व पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ सिंह ने अधिवक्ताओं के बीच भविष्य में आन्दोलन और तेज करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामयश यादव, रमेश यादव, बृजकिशोर यादव , क्लेक्ट्रेट के निर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह, वर्तमान अध्यक्ष दशरथ यादव, पूर्व महासचिव तारिक सिददकी, ओमप्रकाश कुशवाहा, अखिल शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार , राजेश राय, अखिलेश कुमार यादव, नटनागर, पंकज कुमार श्रीवास्तव, लियाकत अली, कमलेश कुशवाहा, दयाशंकर कुशवाहा, संजीव सिंह, किशन सिंह, अनुराग सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 
 
 

Comentários


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page