top of page
Search
alpayuexpress

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां!...प्रातः सुबह 6 बजे खुल जा रही दारु की दुकान

शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां!...प्रातः सुबह 6 बजे खुल जा रही दारु की दुकान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर चौकी के बगल में है अंग्रेजी दारु की दुकान जो कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि सुबह 10:00 बजे दुकान खुलेगी वह रात को 10:00 बजे दुकान बंद हो जाएगी नियमानुसार।वही अंग्रेजी दारू के ठेकेदार हैं मां कर चौहान उन्होंने हद ही मचा रखा है उनकी दुकान सुबह 6:00 बजे खुल जाती है और रात को 12:00 बजे से पहले बंद होती है वही बगल में हंसराजपुर चौकी है उन महोदय को यह नहीं दिखाई देता की दारूबाज सुबह ही क्यों डाल रहे हैं

और दुकान क्यों खुली है सबसे बड़ी बात यह है कि दारू दुकान का ठेका हुआ वहां केवल बेचने की जिम्मेदारी है मगर वहां मजमा लगाकर लोग दारू पीते हैं और पुलिस प्रशासन मौन रहता है और इस विषय में जब आपकारी इंस्पेक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे ही दुकान खोलना है उससे पहले दुकान खुलती है तो लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है

जो कि आपको सांप वीडियो में दिखाई दे रहा होगा खुलेआम लोग दारु पी रहे हैं और सुबह 6:00 बजे ही दुकान खुल गई।

0 views0 comments

Comments


bottom of page