मुख्तार गैंग का!...हत्या सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे का इनामिया वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आईएस गैंग 191 सरगना मरहूम मुख्तार अंसारी के सहयोगी व हत्या सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी तथा पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त को मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने वांछित/ फरार अभियुक्त सुरेन्द्र शर्मा पुत्र इन्द्राशन निवासी वार्ड नं0 17 युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को युसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास से सुबह करीब सवा दस बजे गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि न्यायालय में हाजिर न होने पर न्यायालय सीजेएम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वारण्ट व 82 सीआरपीसी की उदघोषणा भी की गयी थी। उस पर तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Comments