top of page
Search
alpayuexpress

मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य की!....1 करोड़,15 लाख रुपये की सम्पत्ति हुई कुर्क

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य की!....1 करोड़,15 लाख रुपये की सम्पत्ति हुई कुर्क


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा गैंगलीडर अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी के गैंग के सदस्य अभियुक्त मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी कुल 01 करोड़, 15 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया।

जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की प्रेषित आख्या दिनांक 17.11.2022 पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 18.11.2022 को पारित कुर्की आदेश के अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा दिनांक 19.11.2022 को अनुपालन सम्बन्धी आदेश पारित किया गया। जिसके आधार पर, अभियुक्त मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है –

1.दिनांक 09.02.2015 को अभियुक्त मंसूर अंसारी द्वारा अपनी पत्नी आबदा अंसारी व अपने सहयोगी निकहत जहाँ पत्नी निस्बाहुद्दीन अहमद व मु0 सहैब मुजाहिद पुत्र इजहारुल हसन निवासीगण युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित आ0न0110 रकबा 0.008हे0, आ0न0 112ग रकबा 0.0496हे0 कुल रकबा 0.504हे0 भू-सम्पत्ति क्रय की गई है।

अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप किये जाने के कारण अभियुक्त उपरोक्त से सम्बन्धित अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 21.11.2022 को कुल बाजारू कीमत कुल 01 करोड़, 15 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी ।

9 views0 comments

コメント


bottom of page