मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर हुआ मुकदमा दर्ज!..आफसा अंसारी के भाइयों के ऊपर भी मुकदमा हुआ दर्ज
⭕लगभग 3 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को डरा धमकाकर किया था जप्त,डायरेक्टर को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया गया
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां आज माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसमें की मुख्य रूप से आफसा अंसारी के भाइयों ने भी डरा धमकाकर डायरेक्टर को जान से मारने एवं गवाहों पर दबाव बनाया था । उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
Commentaires