top of page
Search
alpayuexpress

मुख्तार अंसारी की कब्र पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी!...सपा के कई विधायक,नेता पहुंचे मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान।

मुख्तार अंसारी की कब्र पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी!...सपा के कई विधायक,नेता पहुंचे मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान।


⭕उत्तर प्रदेश सहित कई जिले के नेताओ,विधायकों ने मुख्तार की कब्र पर दी श्रद्धांजलि।


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर से है।जहां मुख्तार अंसारी की कब्र पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।तमाम आम लोगों के साथ साथ सपा के कई विधायक और नेताओं ने मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान पहुंच कर मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी दी,और फूल चढ़ाये।

इस दौरान कई जिले के नेताओ,विधायकों ने मुख्तार की कब्र पर दी श्रद्धांजलि।गाजीपुर सदर सीट से सपा विधायक जै किशुन साहू ने मुख्तार की कब्र पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।इसी तरह चंदौली की सकलडीहा सीट से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने मुहम्मदाबाद पहुंच कर मुख्तार की कब्र पर श्रद्धांजलि दी।संभल के सपा नेता जहीर आलम भी काली बाग कब्रिस्तान पहुंचे,और उन्होने मुख्तार को श्रद्धांजलि दी।

5 views0 comments

Comments


bottom of page