रेवतीपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मुखबीर से सूचना पर!...अवैध गांजे संग तस्कर हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित/वारण्टी/नकबजनी/लूट के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रेवतीपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के उतरौली नहर पुलिया पर मौजूद थे। उसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज गांजा लेकर भदौरा से रेवतीपुर की तरफ आ रहा है। सतर्क पुलिस टीम को उतरौली नहर पुलिया पर देख वह व्यक्ति भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति भोलानाथ राय पुत्र विरेन्द्र राय निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी जयन्ती राय थाना रेवतीपुर गाजीपुर का निवासी है। उसके हाथ में लिए एक सफेद प्लास्टिक के झोले में कुल 1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य आरक्षी महेश प्रसाद तथा आरक्षी प्रसून ओझा व मृदुल त्रिपाठी शामिल रहे।
Commenti