मुखबीर की सूचना पर!..सोने चांदी का घड़ा निकालने के नाम पर,ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
अगस्त मंगलवार 13-8-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कुछ लोगों को बेवकूफ बनाकर, सोना चांदी से भरा घड़ा निकालने के नाम पर धोखाधड़ी कर सात लाख रुपए ऐंठ कर फरार चार ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि वादी के घर पर आकर पूजा पाठ करके नहर से सोने चाँदी से भरा घड़ा, धन सम्पत्ति निकालने के नाम पर वादी से 7 लाख रूपये छल से लेकर अभियुक्त भाग गए थे। वादी द्वारा अभियुक्त सुखदेव राजपूत पुत्र स्वर्गीय नन्दकिशोर निवासी 144 मुखीबाश बैजन अहमदाबाद गुजरात, उमेश चौहान पुत्र गुलाब चौहान निवासी गगऊपुर थाना मधुबन जनपद मऊ, सोभनाथ चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी हथौडा (किडापुर) थाना भीमपुरा जनपद बलिया तथा रामबृक्ष पुत्र बगेलू चौहान निवासी ग्राम दुवारी थाना मधुबन जनपद मऊ के विरुद्ध बिरनो थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस उन ठगों की टोह में लगी थी कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ठगों की टीम वैसी ही घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र मे भ्रमणशील है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्तों को सफेद रंग की बोलेरो के साथ समय करीब 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, आरक्षी विपिन कुमार, अजय पटेल तथा राहुल कुमार थाना बिरनो जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comentarios