top of page
Search
  • alpayuexpress

मुखबीर की सूचना पर वाहन चोरी की घटना का खुलासा!...सैदपुर पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


मुखबीर की सूचना पर वाहन चोरी की घटना का खुलासा!...सैदपुर पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नकबजन/ चोरों आदि की चेकिंग के तहत सैदपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले दो चोरों को शनिवार को समय करीब 06.50 बजे भितरी अण्डर पास से धर दबोचा।

गिरफ्तारी अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय कुमार यादव निवासी ग्राम खिदिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर और चन्दन सिंह उर्फ तेरा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम रईशपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के निवासी हैं।

अभियुक्त अजय उर्फ घन्टू के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल यमहा फेजर पंजीकरण नं.यूपी 65 एवी 3701 और अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। वहीं अभियुक्त चन्दन उर्फ तेरा यादव के पास से एक अदद स्कूटी बिना नम्बर के बरामद हुई। अजय कुमार यादव उर्फ घन्टू के विरुद्ध पांच मुकदमें दर्ज हैं बिहार प्रान्त में बिहार प्रोहेबिशन एण्ड इक्साइज (अमण्डमेन्ट) एक्ट-2018 थाना कुदरा कैमूर/भभुआ बिहार में मुकदमा पंजीकृत है जिसमें अजय कुमार यादव वांछित है। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा,उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह व हैदर अली मंसूरी, आरक्षी विपिन कुमार व राजू कुमार थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page