मुखबीर की सूचना पर!...नौ वर्षीय अपहृत बालक का शव पड़ोसी के बक्से से बरामद
- alpayuexpress
- Feb 21, 2024
- 1 min read
मुखबीर की सूचना पर!...नौ वर्षीय अपहृत बालक का शव पड़ोसी के बक्से से बरामद

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर नौ वर्षीय अपहृत बालक का शव, पुलिस ने मंगलवार की रात उसके पड़ोसी व्यक्ति के घर में रखे बक्से से बरामद कर लिया। बताया गया कि थाना गहमर के ग्राम देवल में 19 फरवरी 24 की शाम लगभग तीन बजे एक नौ वर्षीय नाबालिग बच्चा गांव से गायब हो गया था। उसकी काफी तलाश के पश्चात भी, न मिलने पर उसके पिता की तहरीर पर थाना गहमर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा अपहृत बच्चे की बरामदगी के प्रयास में लगी थी। इसी दरम्यान मुखबीर की सूचना पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने अपहृत बच्चे के पड़ोसी संजय नट पुत्र लतीफ नट के घर की तलाशी लेने जा धमकी। पुलिस ने 20/21 फरवरी की रात करीब ढाई बजे, तलाशी के दौरान उसके घर के बक्से में रखे गुमशुदा बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया । बक्से से बच्चे का शव बरामद होते ही वहां सनसनी फ़ैल गई। शव की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की है। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है।
Comments