मुखबिर की सूचना पर!...सात जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने प्रतिषेध्द सात जिन्दा कारतूस (7.62एम एम बोर) बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर सोमवार को क्षेत्र के खजुरगाव से मिली। पुलिस हिरासत में पहुंचा अभियुक्त सुधीर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह कासिमाबाद थाना क्षेत्र के इन्दौर गांव का निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अवैध कारतूस बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार यादव, आरक्षी राजेश कुमार, विकास सिंह व महिला आरक्षी शांति पाण्डेय शामिल रहीं।
Comments