मुखबिर की सूचना पर!...पुलिस ने अवैध असलहे के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी/लूट/शातिर अपराधियो की चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी मय हमराह क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबीर की सूचना पर उतरौली चट्टी से अभियुक्त दीपक पाण्डेय पुत्र रामपुकार पाण्डेय निवासी ग्राम नौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्टपंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments