मुखबिर की सूचना पर!...तीन फर्जीवाड़े के वांछित आरोपी को बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस ने जमीन संबंधित मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के बिरनो गांव निवासी लालमोहर राजभर पुत्र सुखराम राजभर, मुनव्वर पुत्र स्वर्गीय जलील और राजेश राजभर पुत्र रामधारी राजभर पर पूर्व में जमीन संबंधित मामले में फर्जीवाड़ा करने के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था इसके बाद से ही यह तीनों फरार चल रहे थे इसी क्रम में सोमवार को दोपहर में बिरनो पुलिस को सूचना मिली कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन युवक जो वांछित चल रहे हैं वह कहीं भागने की फिराक में जयरामपुर चौराहे पर खड़े हैं इसके बाद हरकत में आई बिरनो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तीनों अभियुक्तों पर फर्जीवाड़ा के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था तब से वह फरार चल रहे थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments