मुकदमा दर्ज करने के लिए बिरनो पुलिस मांगती है पैसा!....दबंगों पर मुकदमा दर्ज करवाने पीड़ित पहुंचा थाने,पुलिस ने की पैसे की मांग,पैसा ना देने पर छोटी धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
⭕मुकदमा तो दर्ज हुआ पर छोटी धाराओं में,लगे हैं सर पर 10 टाके!..पीड़ित ने लगाया बिरनो पुलिस पर गंभीर आरोप मुकदमा लिखने के लिए ₹5000 का मांगा घूस,पीड़ित ने दिया बयान।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा लगातार पुलिस विभाग के छवि को सुधारने का काम किया जा रहा है और पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए गलत कार्य पर गाज़ीपुर एसपी द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित फरियादियों से पैसे मांगने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इससे लगता है कि गाज़ीपुर एसपी कहीं न कहीं कानून व्यवस्था का पालन करवाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं ,इसी क्रम में आपको बताते चले की...बिरनो थाना क्षेत्र के गन्नापुर में स्थित टोल प्लाजा के पास ओम प्रकाश राम (40 वर्ष) पुत्र रामायन राम अपने मुर्गा की दुकान चलता है । जिसने दुकान बंद कर अपने निवास स्थान गन्नापुर में सोने के लिए चला गया था। देर शाम को ओमप्रकाश राम अपने घर पर सो रहा था कि अचानक पंकज राजभर पुत्र राजाराम राजभर निवासी डांडीकला पीकर के मुर्गा खरीदने के लिए घर आया । तत्पश्चात ओम प्रकाश ने मुर्गा देने से इन्कार कर दिया । इस दौरान जबरदस्ती दरवाजा खुलवाकर ओमप्रकाश राम को मुर्गा नहीं देने पर दबंग पंकज राजभर ने अपने एक साथी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया । जिसके कारण ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं । ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद दबंग मौका देखकर फरार हो गए । घायल ओमप्रकाश ने इस घटना की जानकारी बिरनो पुलिस को दी । जिसके कारण आज दिन मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल कराकर घायल ओम प्रकाश को मुकदमा लिखने का आश्वासन देकर घर भेज दिया । खुलेआम घूम रहे , दबंग पंकज राजभर को देख घायल ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना देते हुए , बताया कि मारपीट कर घायल करने वाला अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है । लेकिन पुलिस ने दबंग को पकड़ने में नाकामयाब रही । तथा नाराज पीड़ित ओमप्रकाश राम ने इस घटना की जानकारी पत्रकारों को देते हुए , बताया कि देर रात में मारपीट होने के कारण हमारे सर में गंभीर चोट लगी है और मेरे सर में 10 टाके लगे हैं। और पुलिस कार्रवाई करने के नाम पर कतरा रही है । और इस मामले में प्रार्थना पत्र देने के बाद मौजूद दीवान कमलेश कुमार ने हम गरीब लोगों से₹5000 की मांग कर रहे हैं । इस घटना की जानकारी जब बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव से लिया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी है , जिसको संज्ञान लेते हुए , आज दबंग पंकज राजभर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । ऐसे में पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहा है कि आखिरकार फरियादियों से किस तरह की पेश आ रही है बिरनों पुलिस। आपको को बता दे की कुछ दिन पहले इसी तरह का एक मामला बिरनों थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भंवरहां के मौजा भागमलपुर में दबंगों ने एक गरीब का झोपड़ी उजार दिया था और उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी और पीड़ित ने लगातार पुलिस प्रशासन के चक्कर लगाने के बाद थक हार कर इस मामले की जानकारी पत्रकारों को दिया था। वही इस मामले की जानकारी पत्रकारों ने प्रशासन के आल्हा अधिकारियों को दिया था तब जाकर 14 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था।
Comments