top of page
Search

मुंबई से कमाकर लौट रहा युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार!... युवक की शिनाख्त कर,तत्काल पुलिस ने दी परिजनों

alpayuexpress

मुंबई से कमाकर लौट रहा युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार!... युवक की शिनाख्त कर,तत्काल पुलिस ने दी परिजनों को सूचना


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जहरखुरानी के शिकार युवक सड़क पर मूर्छित हालत में पड़ा था जो कुछ बोलने में असमर्थ था ।इसकी सूचना तत्काल दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा को दी गई। जहां तत्काल थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव ने अपने कांस्टेबल के साथ पहुंचे।जहरखुरानी की शिकार युवक को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया तथा उसके पहचान करने में जुट गए। काफी देर बाद युवक का पहचान क्षेत्र के चुरामनपुर गांव निवासी बिंदेश्वरी राजभर उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई तत्काल उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की छः माह पूर्व मुंबई गए थे वहां से कमा के घर लौट रहे थे और रास्ते में कहीं ट्रेन में जहरखुरानी की शिकार हो गए। युवक का अभी भी इलाज अस्पताल में चल रहा है।

41 views0 comments

Comments


bottom of page