मीडिया ने ऐसा दिखाया दम की!...धामूपुर कम्पोजिट स्कूल के शौचालय की गंदगी को सफाई कर्मचारियों ने कीया
- alpayuexpress
- Nov 21, 2022
- 2 min read
जखनियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
खबर का असर
मीडिया ने ऐसा दिखाया दम की!...धामूपुर कम्पोजिट स्कूल के शौचालय की गंदगी को सफाई कर्मचारियों ने कीया साफ

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मीडिया ने ऐसा दिखाया दम की धामूपुर कम्पोजिट स्कूल में बच्चों के लिए बने शौचालय को विद्यालय द्वारा गंदगी के मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत साफ सफाई करवा कर चमाचम करवा दिया गया चमाचम आपको बताते चलें जखनियां विकास खण्ड के धामूपुर स्थित (शहीद वीर अब्दूल हमीद) गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के शौचालय में गंदगी देख तथा शौचालय में पानी ना आने की व्यवस्था देख गांव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने सीएम के पोर्टल पर इसकी सूचना वीडियो के साथ वायरल कर दी। शाम होते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। दूसरे दिन भोर में ही पहुंचे 3 सफाई कर्मियों ने पूरे विद्यालय के शौचालय सहित सभी जगहों की साफ सफाई करके चकाचक कर दिया। समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि गांव के ही कुछ बच्चों ने बताया कि वह शौचालय के लिए स्कूल से बाहर जाते हैं,कारण पूछने पर बताया कि विद्यालय में बने शौचालय में काफी गंदगी रहती है तथा पानी नहीं आता है।इसके चलते हम लोगों को विद्यालय के बाहर सड़क पार करके जाना पड़ता है। अनिकेत चौहान ने इसकी जानकारी मिलने पर पहले इसकी शिकायत क्षेत्र के सफाई कर्मियों से की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद उसने वहां के प्रधानाध्यापक से इसके बारे में कहा फिर भी कोई हल नहीं निकला। जब शनिवार को उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की तो शाम होते ही संबंधित विभाग में हड़कंप मच गया। दूसरे दिन भोर में ही विद्यालय में पहुंचे 3 सफाई कर्मियों ने पूरे विद्यालय के शौचालय सहित सभी जगहों को साफ सफाई कर चमका दिया। ट्वीट के बाद अनिकेत चौहान के उपर प्रधानाध्यापक तथा सफाई कर्मी काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने ऐसा करने के लिए मना भी किया था। लेकिन अनिकेत चौहान ने कहा कि जब सफाई नहीं थी गंदगी थी तो हमने ऐसा किया था। सफाई कर्मियों की ड्यूटी बनती है कि रोज विद्यालय में पहुंचकर सफाई करें। अगर सफाई कर्मी विद्यालय पहुंचकर रोज अपनी ड्यूटी पूरी करते तो हमें ट्वीट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
Comments