top of page
Search
alpayuexpress

मीडिया के बदलते दौर की क्रांति है ज्ञान शिखा टाइम!...ज्ञान शिखा टाइम ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दि

मीडिया के बदलते दौर की क्रांति है ज्ञान शिखा टाइम!...ज्ञान शिखा टाइम ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में गरीब,पिछड़े, वंचित लोगों तक पहुंचाने के लिए अगर एक माध्यम है ,तो वह मीडिया है जिससे सरकार व प्रदेश सरकार के सभी लाभांतित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है ,लेकिन फिर भी कुछ ऐसे वंचित पिछड़े तबके वर्ग के लोग हैं ,जो आज भी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मुख्य धारा से वंचित है जिसके लिए अगर कोई आवाज़ उठाता है, तो वह एक समाजसेवी, नेता या पत्रकार होता है जो उनके हक अधिकार के लिए सरकार तक उनकी बातें पहुंचने का प्रयास करता है , आज की मीडिया को लेकर के कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं जिसमें यह कहा कि जा रहा है कि आज के दौर में खबरें जिस हिसाब से छपती हैं पहले बिक जाती हैं तब छपती है ,एक पहले का दौरा हुआ करता था खबरें छपती थी, तब बिकती थी,लोग बड़ी उत्सुकता और गहनता से उसे पर विचार करते थे मंथन करते थे खबर पढ़ते ही लोगों के मन में एक क्रांति उत्पन्न हो जाती थी और एक खबर से लोगों में आंदोलन करने तक आत्मविश्वास उभर के आता था लेकिन दौर बदलते रहते हैं

यह सारी बातें उस समय हुई जब गाजीपुर के जिला पंचायत सभागार में जिले के एक-एक कोने गांव गलियों से पत्रकारों का एक बड़ा हुजूम जुटा हुआ था और ज्ञान शिखा टाइम्स का पांचवा स्थापना दिवस मनाया जा रहा था सभी लोगों ने आज के दौर की पत्रकारिता पर मंथन किया और विचार किया मूलभूत पत्रकार के जो कार्य हैं समाज में करना चाहिए क्योंकि मीडिया ही एक ऐसा लोगों का भरोसा है एक माध्यम है जो हमारी बातें को सरकार तक पहुंचाने के लिए कार्य करती है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर .बी सिंह ने बताया कि गांव गलियों की खबरों को बड़े चैनल या बड़े स्तर के अखबार नहीं छापना चाहते हैं बस केवल वह यह दिखाते हैं प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बड़े-बड़े शहरों में हुआ और बड़े-बड़े लोगों से मिलना हुआ लेकिन वह चैनल यह नहीं दिखाते हैं कि कोई गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है ,उसकी खबरों को नहीं चाहते हैं और उनकी खबर इस कदर होती है की पन्नों में बड़े पैमाने पर विज्ञापन लगा होता है अगर गांव की गलियों में हर छोटी बड़ी खबरें आज दिखाई दे रही हैं तो उन तमाम छोटे अखबारों की देन है हर खबरें हमारे और आपके बीच में पहुंच रही हैं कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ज्ञान शिखा परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशिखा टाइम के ब्यूरो धर्मेंद्र मिश्रा ने किया इस दौरान पत्रकार प्रदीप दुबे,सुधीर राय, इकरामुल हक, आकिब,आदित्य कुमार, शशिकांत तिवारी, अनिल, फैजल सिद्दीकी, कमलेश यादव, अजीतयादव, उग्रसेन सिंह, तमाम पत्रकारों का हुजूम उमड़ा हुआ था।

51 views0 comments

Comentarios


bottom of page