मिशन शक्ति के ही तहत तहसील में कार्यरत महिला कर्मी हुई सम्मानित!..महिला काश्तकारों में निःशुल्क रूप
- alpayuexpress
- Oct 20, 2023
- 1 min read
मिशन शक्ति के ही तहत तहसील में कार्यरत महिला कर्मी हुई सम्मानित!..महिला काश्तकारों में निःशुल्क रूप से खतौनी,पट्टा व घरौनी का हुआ वितरण

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर शासन द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान के चौथे फेज के तहत तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी द्वारा महिला काश्तकारों में निःशुल्क रूप से खतौनी, पट्टा व घरौनी का वितरण किया गया।इस दौरान वरासत करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने सभी 14 महिला काश्तकारों को निःशुल्क रूप से दस्तावेज देकर उनमें आत्मविश्वास का संचार मिया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के ही तहत तहसील में कार्यरत महिला कार्मिकों को जहां सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम में आई महिला शक्तियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही महिलाओं की सहायता के लिए जारी किए गए टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गयी। इस मौके पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, आपूर्ति निरीक्षक आदि रहे।
Comments