top of page
Search
alpayuexpress

मिशन शक्ति के तहत चौपाल में!..पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के द्वारा नारी स्वावलंबन कार्यक्रम

मिशन शक्ति के तहत चौपाल में!..पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के द्वारा नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां कस्बे में स्थित मिलन मैरिज लान में पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक द्वारा जमानियां तहसील/सर्किल क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ,गांव की महिलाओं तथा बालिकाओं, एएनएम, आशा कार्यकर्त्री, बीसी सखी तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जमानियां का निरीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीएम जमानियां, क्षेत्राधिकारी जमानियां,जमानियां सर्किल के सभी थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद थें।


0 views0 comments

Comments


bottom of page