गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति अभियान के तहत!...एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों ने नगर के सार्वजनिक स्थानों व स्कूल कालेजों के बाहर चलाया अभियान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत ग़ाज़ीपुर नगर में एन्टी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबलों ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिला कांस्टेबलों ने नगर के सार्वजनिक स्थानों व स्कूल कालेजों के बाहर अभियान चलाया। उन्होंने बैंक परिसर, मन्दिर, बाजार, चट्टी व चौराहे पर भी अभियान चलाया। जहां उन्होंने छात्राओं समेत महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया। कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एन्टी रोमियो टीम मातृ शक्तियों की सुरक्षा के लिए उनके साथ है। टोल फ्री नम्बरों को बताते हुए कहा कि किस तरह की घटना या अवांछनीय हरकत उनके साथ हो तो तत्काल सूचित करें। कहा कि स्कूल कॉलेज के बाहर घूमने वाले मनचलों के बारे में भी जानकारी दें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments