मिला गुमशुदा मोबाइलो का लोकेशन!...सादात पुलिस ने गुमशुदा मोबाईलों को किया बरामद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में भारत सरकार द्वारा संचालित www.ceir.gov.in पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में पंजीकृत गुमशुदा मोबाइलो का लोकेशन प्राप्त कर बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है। उक्त पंजीकृत मोबाइल गुमशुदगी पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम द्वारा कुल 05 अदद मोबाइल बरामद की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रूपये है। बरामद मोबाइलो के स्वामी/धारक से सम्पर्क कर नियमानुसार सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा नववर्ष के प्रथम दिवस अपनी खोयी हुई मोबाइल को पुनः पाकर काफी प्रसन्नता प्रकट की गयी तथा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।
विवरण बरामदगी-
एक अदद मोबाइल रेडमी -10 IMEI Νο. 864726062135376 व 864726062135384एक अदद मोबाइल One plus IMEI No. 868660062486776 व 868660062486768एक अदद मोबाइल Vivo V21E IMEI No. 863935057332630 व 863935057332622एक अदद मोबाइल Vivo Y21 IMEI No. 863794068877939एक अदद नोबाइल Vivo 1811 IMEI No. 863960043969378-
विवरण लाभार्थी –
विशाल यादव पुत्र चन्द्रकेश यादव नि० ग्राम डढ़बल थाना सादात जनपद गाजीपुरविवेक कुमार पुत्र स्व० दीनानाथ ठठेरा नि० वार्ड नं0 04 कस्बा सादात थाना सादात गाजीपुरप्रवीण वर्मा पुत्र भावनदास वर्मा नि० ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुरविनोद यादव पुत्र स्व० रतनलाल यादव नि० ग्राम खानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोहीरम्भा चौहान पुत्री लल्लन चौहान नि० चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
Comments