मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान!...सैदपुर नगर में दुकानदारों में मचा हड़कंप
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- सैदपुर नगर में होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को सैदपुर के उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम सैदपुर छेत्र में 10 खाद पदार्थों के नमूने लिए इसी दौरान 100 किलो रंगीन कचरी मूल्य करीब 6000 सील कर दिया सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत मिश्र टीम ने खोवा के 5 तथा सरसों के तेल दालमोट पनीर नमूने लिए के बाद टीम ने भीमा पार क्षेत्र में दालमोठ कचरी का नमूना लिया रनिंग कचरी सीज किया प्रशासन ने बताया रंगीन कचरी और पापड़ बिक्री न करें
Comments