मिलन फाउंडेशन के तत्वधान में!...ग्रामीण अंचल की छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को किया जागरूक।

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर तहसील के ब्लॉक बिरनो कोहतरी मैं मिलन फाउंडेशन के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें ग्रामीण अंचल की छात्रों ने भाग लिया इस अवसर पर गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान सहित समाजसेवी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवि भग्गन राम ने अभिभावकों को संबोधन करते हुए समाज को नई दिशा की ओर ले जाने की बात कहीं साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से अनुरोध किये की आप लोग अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें ताकि उनका जीवन उज्जवल हो सके। समाजसेवी के संबोधन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान मेवा यादव ने भी संबोधन करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किए की अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें ताकि इनका जीवन उज्जवल हो सके। तथा अभियान में शामिल बच्चियों के साथ मिलकर दो कदम चलने की बात भी कही। संस्था की छात्राओं की ओर से गांव-गांव में जाकर लोगों को नारे के साथ जागरूक किया गया ।बेटी हो या बेटा आप सब को सम्मानय शिक्षा का अधिकार दें तथा सबको स्कूल भेजें । छात्राओं के द्वारा गांव में अभियान चलाने के बाद। पंचायत भवन पर समाज को नई दिशा देने वाले कार्यक्रमभी प्रस्तुत किये गए। आपको बता दें की छात्रों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की लोगों ने जमकर तारीफ की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मेवा यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य नथुनी राम, अशोक कुमार भग्गन राम,रामबली राम, राधे राम, सुभाष कुमार सहित अकने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments