top of page
Search

माहपुर रेलवे स्टेशन के मामले पर मिला अधिकारियों का आश्वासन!...अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल चौथे दिन हुई

alpayuexpress

माहपुर रेलवे स्टेशन के मामले पर मिला अधिकारियों का आश्वासन!...अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल चौथे दिन हुई समाप्त


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी–गोरखपुर रेलखंड पर स्थित माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने के विरोध में माहपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार से शुरू हुआ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल चौथे दिन बुधवार को रेलवे अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों के समय से रेलवे स्टेशन रहे माहपुर को हाल्ट बनाये जाने के विरोध में अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल ने रविवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आरम्भ किया था। उन्हें क्षेत्रीय जनता व्यापक समर्थन मिल रहा था। बुधवार को डीआरएम के प्रतिनिधि के रूप में औड़िहार रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामजी यादव और जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव मौके पर पहुंचे और जल पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेते हुए हर संभव मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाया।

इससे पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन करीब तीन चार दर्जन की संख्या में प्रदर्शनकारी माहपुर रेलवे प्लेटफार्म से होकर रेलवे ट्रैक पर आ गए थे। आरपीएफ द्वारा लोगों को समझाया जा रहा था तभी ईश्वरपुर निवासी प्रदर्शनकारी मुकुंद चौहान पुत्र रमाशंकर चौहान तथा राजेश चौहान पुत्र हरी लाल चौहान रेलवे ट्रैक पर ही बैठ गए। आरपीएफ के लोगों द्वारा समझा बुझाकर उन्हें रेलवे ट्रैक से हटाकर रेलवे प्लेटफार्म पर लाया गया। सूचना पर पहुंची सैदपुर कोतवाली पुलिस के समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियो को प्लेटफार्म से बाहर किया। वहीं औड़िहार स्टेशन अधीक्षक रामजी सिंह यादव ने स्टेशन की बहाली, कृषक व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र लेते हुए पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस दौरान प्रह्लाद सिंह, हरिकिसुन चौहान, हीरा, कन्हैया, अंजना, दुर्गा, शांति, सुशीला, सीमा, अनिल पांडेय, रामअवध, रामानंद, अवधेश चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page