top of page
Search
alpayuexpress

मासूम बच्ची का बलात्कारी हुआ गिरफ्तार!...पुलिस की तुरंत कार्यवाही से गिरफ्त में आया कई मुकदमों में व

मासूम बच्ची का बलात्कारी हुआ गिरफ्तार!...पुलिस की तुरंत कार्यवाही से गिरफ्त में आया कई मुकदमों में वांछित बलात्कारी अभियुक्त


⭕विधायक वेदी राम ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने और अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द करवाने का दिलाता भरोसा


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 नवंबर की शाम 6:00 बजे मंदिर पर खेल रही 6 वर्षी मासूम के साथ गांव का ही अधेड़ सुरेंद सिंह 56वर्ष दुष्कर्म की प्रयास को पीड़िता के मां के चिल्लाने पर आबरू बची थी।जिसमे रात दस बजे दुल्लहपुर थाने पर परिजनो ने तहरीर दी थी।जिसमे पुलिस ने कई संगीन केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई गांव में रेड डाला था।जिसमे 20नवंबर को विधायक बेदी राम ने पीड़ितों से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाते हुए जल्द अरेस्ट की मांग की थी।उसके बाद एस ओ अशोक मिश्रा ने थाने के उपनिरीक्षको को भी जगह जगह दबिश दे रहे थे।तभी बीती रात दस बजे दुल्लहपुर तिराहा से रिलवे स्टेशन ओर भागना चाहा तभी बहलोलपुर चौकी प्रभारी जयदीप ने कास्टेबल के साथ आरोपी को धर दबोचा।थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया की आरोपी पर धारा 376ए बीipc व 5m/6पाक्सो एक्ट व 3(2)(v)एससी/एक्ट के तहत आरोपी सुरेंद्र सिंह को जेल भेजा।आरोपी पर भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थाने पर पूर्व में भी कई सगीन केसो का वांछित अभियुक्त था

12 views0 comments

コメント


bottom of page