मालगाड़ी के आगे कूदकर छात्र ने की आत्महत्या!...मालगाड़ी के चालक ने सादात रेलवे स्टेशन को युवक की आत्म
- alpayuexpress
- Nov 3, 2022
- 2 min read
सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मालगाड़ी के आगे कूदकर छात्र ने की आत्महत्या!...मालगाड़ी के चालक ने सादात रेलवे स्टेशन को युवक की आत्महत्या की सूचना दी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात/गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के सवास गांव के पास मंगलवार की देर रात मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। शव की शिनाख्त होने पर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सादात क्षेत्र के सवास गांव के पास किलो मीटर संख्या 111/02 के पास मंगलवार की देर रात कुछ लोगों ने रेलवे लाइन पर एक युवक का शव देखा। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न हो पाने की स्थिति में शव को थाना लाई। बुधवार की सुबह मिर्जापुर जनपद के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत जगदीशपुर ग्रामसभा में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत शादियाबाद थाना क्षेत्र के जबरापार निवासी कैलाश प्रसाद आदि थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने पुत्र कृपाकांत (21) के रूप में किया। उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि करीब 12 बजे घर से बाहर सड़क पर उसे टहलते देख आसपास के लोगों ने जब पूछा तो उसने सिर में दर्द होना बताया था। वह कैसे और किन परिस्थितियों में सवास पहुंचकर ट्रेन से कट गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ देर रात वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के चालक ने सादात रेलवे स्टेशन पर मेमो देकर बताया कि एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया है। झटका लगने के कारण प्रेशर पाइप फट गया और मालगाड़ी को करीब 15 मिनट तक वहीं रोकना पड़ा। बाद में खराबी दूर कर ट्रेन को आगे ले जाया गया। मालूम हो कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, जो मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कालेज से बीए तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। हादसे के बाद मृतक की मां किरन देवी, बड़े भाई कृष्णकांत, छोटे भाई कौशलकांत आदि का रो-रोकर बेहाल थे।
Comentários