मार्क ड्रिल घोषित!...कोच संख्या 05251 के चार चक्के डिटेल हुए हैं तथा उसमें आग लगी
- alpayuexpress
- Nov 7, 2023
- 1 min read
मार्क ड्रिल घोषित!...कोच संख्या 05251 के चार चक्के डिटेल हुए हैं तथा उसमें आग लगी

आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 6 नवम्बर 2023 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष /वाराणसी तथा रेलवे स्टेशन मऊ के हूटर बजने पर ज्ञात हुआ कि मऊ रेलवे स्टेशन लाइन नंबर 14 पर मेला स्पेशल के कोच में दुर्घटना के कारण रेल अवपथन की घटना हुई है ।प्राप्त सूचना पर मैं निरीक्षक अजय कुमार सिंह साथ उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव व 10 अन्य अधिकारी और स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुचे देखा गया कि कोच संख्या 05251 के चार चक्के डिटेल हुए हैं तथा उसमें आग लगी हुई है,उक्त सूचना को कंट्रोल को अवगत कराया गया मौके पर रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम, फ़ायर टीम, जिलाधिकारी /मऊ,पुलिस अधीक्षक/ मऊ अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए ।सभी विभागों द्वारा राहत व बचाव कार्य किया गया , घायलों को मेडिकल टीम के द्वारा उपचार किया गया। बचाव राहत कार्य 12:45 इतने बजे पूर्ण कर लिया गया । समय 13:10 बजे वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी/ वाराणसी द्वारा उक्त घटना को मॉक ड्रील घोषित किया गया।
Comments