मारकुंडी घाटी में ईट लदा ट्रक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड़ में भिडी।
आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुड़ी घाटी मे मंगलवार की अल सुबह तकरीबन 4:30 उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड मे जा टकराई इस दौरान ट्रक चालक का दिनो पैर हाथ केबिन मे दब कर जख्मी हो गया आनन-फानन आस-पास के लोगो ने गैस कटर मँगवा वार केविन को काटकर दो घंटे की कडी मकश्द के बाद बाहर निकाल कर ट्रक चालक रंजन चौहान(43) पुत्र रामवृक्ष निवासी नशीरपुर जनपद चदौली हो एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जब की खलासी अजीत कुमार (28) पुत्र स्व अवधेश निवासी -चिरईगाँव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बाल बाल बच गया। ट्रक जनपद गाजीपुर से ईट लादकर चोपन गिराने जा रही थी। खलासी के मुताबिक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।
Comments