मामूली कहासुनी में महिलाओं में हुई जमकर मारपीट!...दोनों पक्षों की महिलाओं ने थाना में दी तहरीर,पुलिस ने शांति भंग में चारों का कर दिया चालान
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
दुल्लहपुर गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खालीशपुर गांव में संजू देवी और चंदा देवी तथा दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी और संजू देवी धान की बोझ ले आते वक्त आपस में कहासुनी होने के बाद जमकर हाथापाई करके मारपीट कर लिए । दोनों पक्षों के महिलाओं ने थाना में एक दूसरे खिलाफ तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने शांति भंग में चारों का चालान कर दिया। तथा खोजापुर गांव में आपसी विवाद में मीरा देवी, दुर्गावती देवी ,राकेश कुमार तथा दूसरे पक्ष के उषा देवी में मारपीट हो गई जिसमे पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामूली कहासुनी और मारपीट में सात महिला समेत एक पुरुष का शांति भंग में चालान किया गया।
Comentários