top of page
Search
alpayuexpress

माफिया अतीक को यूपी पुलिस गुजरात से ला रही है प्रयागराज!...गाड़ी पलटने को लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा ज

माफिया अतीक को यूपी पुलिस गुजरात से ला रही है प्रयागराज!...गाड़ी पलटने को लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा जवाब


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश को दहला देने वाला प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।प्रयागराज पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लाने गई है।अतीक से उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ होगी।साथ ही 2006 से जुड़े एक मामले में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर बड़ा जवाब दिया है।डीजीपी ने कहा कि हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं बल्कि केवल अपराधी पलटता है।माफिया अतीक अहमद को गुजरात से यूपी इस लिए लाया जा रहा है क्योंकि उसको एक पुराने मामले में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

डीजीपी ने यूपी पुलिस की सख्ती का बड़ा दावा करते हुए कहा कि यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है।आरोपी को हमें कब और कैसे गिरफ्तार करना है यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।डीजीपी ने यूपी पुलिस की एनकांउटर प्रणाली को लेकर कहा कि यह हमारी ट्रेनिंग है कि अगर हमारे ऊपर कोई गोली चलाएगा तो हम इसका जवाब गोली से ही देते हैं।यूपी पुलिस की नींव मजबूत है।अपराधियों के जेल में बनने वाले षड़यंत्र को लेकर डीजीपी ने कहा कि हम उस प्लानिंग को विफल कर देते हैं, कभी कभार इसके बारे में हम जाहिर नहीं करते हैं।

बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा।अतीक के सेल में सीसीटीवी कैमरा भी होगा।जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा।उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे।प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से 24 घंटे निगरानी करेगा।जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page