मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मतगणना स्थल के पास से मिली लाश!...पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए भेजा
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में हो रही मतगणना के दौरान कॉलेज के दूसरे गेट पास एक युवक की अज्ञात हालत में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। कॉलेज के पूर्वी गेट के बाहर पुल के पास सुबह से ही एक व्यक्ति घूम रहा था। पुलिस ने जब उसे जाने को कहा तो भी वो नहीं गया। वो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। जिसके बाद पुलिस ने भी कुछ नहीं कहा। इस बीच अपराह्न करीब 3 बजे वो वहीं पर गिरा हुआ था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वो वहीं मर चुका था लेकिन किसी ने कहा कि वो शराब के नशे में धुत है। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर फौरन सीएचसी पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पड़ताल में उसका नाम संजय यादव 34 पुत्र हरिनाथ सिंह यादव निवासी विशुनपुरा छटहिया पता चला। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए भेजा गया। आशंका है कि धूप लगने से उसकी मौत हो गई होगी।
댓글