गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में!...मानवाधिकार संगठन ने निकाला जागरूकता रैली।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। डियोटेड सोसायटी फॉर ह्यूमन राइट एंड डेवलैपमेंट ( DSHRD मानवाधिकार) संगठन के तत्वाधान में गाजीपुर नगर में मिश्राबाजार से कचहरी सरजू पांडेय पार्क तक मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे प्रदेश के उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि मानवाधिकार दिवस हर साल की भांति इस साल भी मनाया गया जिसमे हमारे संगठन के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे वही उन्होंने कहा कि जिस दिन संयुक्त राष्ट महासभा ने सन् 1948 में मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था जो मानवाधिकार दिवस के दिन सन् 2022 से 75 वी वर्षगाठ को बढ़ावा देने एवम मान्यता देने के लिए एक साल तक चलने वाला अभियान चल रहा है जिसमे सभी लोग शामिल हो जिससे मानवाधिकार की 75 वी वर्षगाठ 2023 में मनाया जा सके। वही जिला प्रवक्ता विनय तिवारी ने कहा कि मानवाधिकार दिवस को मानने का मुख्य उद्देश्य किसी व्यक्ति के मानवाधिकारों की रक्षा करना और उसे बढ़ावा देना है,इस दिन मनाए जाने वाले आयोजन लोगो को अपने स्वयं के मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित होते है,यह अधिकारों के प्रति जिम्मेदारी की भावना लाने के साथ मानवाधिकार के प्रति जवाबदेही बनाने का भी प्रयास करता है। जागरूकता रैली में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अमित अग्रहरी, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रहरी,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी,जिला महासचिव संदीप ,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग फौजदार बिंद,राजतिलक,प्रमोद विश्वकर्मा,कमल किशोर,अमरनाथ गुप्ता,राजेश गुप्ता,आशीष शर्मा,प्रिंस वर्मा,अमित वर्मा,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,सलमान,आदि उपस्थित थे।
コメント