खाकी वर्दी में भी दिल है!..
मानवता की मिसाल पेश की सादात थाना पुलिस ने!...अर्ध विक्षिप्त महिला को सुरक्षित पहुंचाया वाराणसी अपना घर आश्रम
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात/गाजीपुर:- गाज़ीपुर पुलिस इन दिनों खूब चर्चा में चल रही है एक तरफ देखा जाए तो कुछ थाने के थाना प्रभारी द्वारा शासन के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है तो वहीं जिले के कुछ ऐसे थाने हैं जो काफी काबिले तारीफ है, जो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं गाजीपुर जिले का थाना सादात इन दिनों चर्चा में है और क्षेत्र के लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं
ताजा मामला थाना सादात अंतर्गत ग्राम शिकारपुर से है जहां पर बीते दिन पूर्व रात्रि में अर्ध विक्षिप्त एक महिला को देखा गया तो डायल 112 पर सूचना ग्रामीणों के द्वारा दिया गया जैसे सूचना डायल 112 को हुई तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना सादात को मामला अवगत कराया गया मामले की त्वरित जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रेखा देवी बताया तथा अपना घर बिहार बताया और इसके अलावा कुछ भी बताने में सक्षम नहीं हुई महिला को हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी की मदद से वन स्टाफ सेंटर गाज़ीपुर की संचालक प्रियंका से बात कर प्राप्त निर्देश के आधार पर महिला का मेडिकल कराकर विधि अनुसार थाना सादात पुलिस के द्वारा जनपद वाराणसी में संचालित अपना घर आश्रम एनजीओ में दाखिल कराया गया जिसकी चर्चा ग्रामीणों में खूब हो रही है।
Comments