top of page
Search
alpayuexpress

माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक में!...तीनो पदाधिकारियो का फूल माला एंव अंगवस्त्रम से किया गया

माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक में!...तीनो पदाधिकारियो का फूल माला एंव अंगवस्त्रम से किया गया स्वागत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय, मण्डलीय मंत्री सौरभ कुमार पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव कुमार सिंह के मनोनयन पर एक स्वर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों ने तीनो पदाधिकारियो का फूल माला एंव अंगवस्त्रम से स्वागत किया।

प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने चेतावनी दिया कि अगर डीआईओएस और कोषागार कार्यालय अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करता है तो संगठन बाध्य होकर आंदोलात्मक रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य होगा। सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों ने हजारों शिक्षकों को आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य कर रही है। सरकार को शिक्षकों की मांगों को मानना होगा। किसी भी स्थिति में शिक्षक एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे।बैठक में वक्ताओं ने शिक्षा सदस्यता अभियान प्रारम्भ करने के निर्णय के साथ डीआईओएस कार्यालय एवं कोषागार में व्याप्त भ्रष्यचार की एक स्वर से निन्दा की गई। एनपीएस, अवकाश प्राप्त शिक्षको, कर्मचारियो के अंशदान, जीपीएफ पेंशन आदि प्रकरण पर चेतावनी देते हुए, कार्यालय एवं कोषागार को सुचिता पूर्ण धनराशि आवंटन, पत्रावलियों के निस्तारण की सलाह दी। अन्यथा संगठन शीघ्र आन्दोलनात्मक, निर्णयात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, संचालन संयुक्त मंत्री अविनाश सिंह गौतम ने किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page