मादक पदार्थ तस्करी का अवैध कारोबार!...1.7करोड़ की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी में मादक पदार्थ तस्करी का अवैध कारोबार चलाने वाले 4 शातिर तस्करों को जनपद की स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा। पुलिस ने शातिर तस्करों के पास से 01 करोड़ 70 लाख रुपए कीमत की 1700 ग्राम अवैध हेरोईन व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कस्बा दिलदारनगर से अंतरराज्यीय शातिर तस्करों वसीम खान, जाफर खान, लाल सिंह व भवर लाल को गिरफ्तार। जिनके कब्जे से कुल 1 किलो 700 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद किया गया है। गिरफ्तार शातिर बदमाशों में वसीम खान और जफर खान गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं, जबकि लाल सिंह राजस्थान व भंवरलाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर जनपद पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जनपदों में ऑर्गनाइज तरीके से अवैध तस्करी का कारोबार संचालित कर रहे थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन के साथ चारों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ 70लाख रुपये है।
Comments