"मातृभूमि संगठन" के सक्रिय सदस्य धर्मेंद तिवारी जी के माता जी का हुआ निधन,क्षेत्र में शोक की लहर
अंकित दुबे पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया "मातृभूमि संगठन" के सक्रिय सदस्य और ( दिव्या पुस्तक भंडार व जनरल स्टोर ) निवासी जखनिया धर्मेंद तिवारी जी के माता जी का देहांत हो गया। उनकी तबीयत पिछले 1 महीने से खराब चल रही थी। बड़े-बड़े डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ती गई और निधन हो गया, जिससे पुरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।"मातृभूमि संगठन" के सक्रिय सदस्य धर्मेंद तिवारी जी के माता जी के निधन का समाचार पूरे जिले सहीत क्षेत्र में फैलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ परिवार ने भगवान से प्रार्थना की की भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान कर और अपने चरणों में स्थान दें
Commentaires