मातृभूमि संगठन का सराहनीय पहल!...मेडिकल वैन लगाकर 125 लोगों को नि:शुल्क दवा कराई उपलब्ध
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया स्थित शिव मंदिर के परिसर में आज मातृभूमि संगठन के नेतृत्व में रिलायंस फाऊंडेशन और एलजी मनोज सिन्हा द्वारा मेडिकल वैन के द्वारा क्षेत्र के 125 लोगों को चेक कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। ज्यादातर लोगों को मौसमी बुखार और मलेरिया की दवा दी गई ।फाउंडेशन के डॉक्टर राज पांडे ने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी और बुखार होने की चांस काफी बढ़ जाते हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
बदलते मौसम में ठंडी चीजों से बचें।मातृभूमि संगठन के डायरेक्टर नीरज सिंह अजेय ने कहा कि क्षेत्र मच्छरो का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है किसी भी गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है। जिससे मच्छरों का तादाद काफी बढ़ गया है और लोग डेंगू और मलेरिया के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य महकमा से अपील किया कि गांव-गांव में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराई जाए लोगों से भी अपील किया कि मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छरों से बचें ।इस मौके पर फार्मासिस्ट मिथलेश शुक्ला, स्टाफ नर्स मधु, इम्तियाज अहमद, शशि भूषण ,मेवालाल यादव,प्रमोद उपाध्याय,राम जी मिश्रा,आरिफ अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comentários