माता रानी का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में हर महीने की भांति इस महीने भी माता रानी का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया माता महाकाली का दरबार एक बहुत बड़ा ही आस्था का केंद्र है माता रानी के दरबार में जो भी व्यक्ति सच्चे मन से जो भी भक्त अपनी मनो मुरादे मांगता है माता रानी उसकी मनोकामना पूर्ण करती है माता रानी के दरबार में बहुत ही दूरदराज से श्रद्धालु भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की वहीं छांगुर प्रसाद तिवारी के देखरेख में माता रानी का विधि विधान से हवन पूजन किया गया
तथा स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा माता रानी का भजन कीर्तन किया गया जिसमें गायक अर्जुन चलने निमिया के दार मैया तथा सुरेंद्र सिंह यादव ने चलो बुलावा आया है वही मुन्ना शर्मा ने छोटी मोटी निमिया गछिया का गीत सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा जिस में उपस्थित मंदिर अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया दीपू वर्मा सरदार प्रिंस सिंह हरेंद्र सिंह यादव सुशांत राय राजेश चौरसिया उमा गुप्ता राजेश गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने सब का आभार व्यक्त किया
Opmerkingen