माता-पिता के द्वारा मिला संस्कार!...माता की छठवीं पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में भोजन करवाकर कीया पुण्य
- alpayuexpress
- Mar 22, 2023
- 1 min read
माता-पिता के द्वारा मिला संस्कार!...माता की छठवीं पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में भोजन करवाकर कीया पुण्य कर्म

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थान 'बलदेव श्रीधर शिक्षा समूह' के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश पांडेय की माता स्व0 शशिकला पांडेय की छठवीं पुण्यतिथि गाजीपुर स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों को फल एवं भोजन कराकर मनाई गई। इस दौरान वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ी इस धरती पर कोई सेवा नहीं है। माता-पिता द्वारा मिले इसी संस्कार के तहत आज वृद्धा आश्रम में रह रहे लोगों को भोजन कराते हुए हमने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने का किया है। इस दौरान में डा0नारायण पांडेय, डा0आलोक तिवारी, राजू उपाध्याय, गोलू, मनीष, विरेन्द्र सिंह,पप्पू राजभर आदि मौजूद रहे।
Comments