मां वृंदा देवी व समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में!...वृद्धों को भोजन करा कर,पिता की मनाई तीसरी पुण्यतिथि
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा ब्लाक के ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा निवासी शिक्षक पवन दुबे ने पिता स्व रमाकांत दुबे की पुण्यतिथि लंगड़पुर स्थित वृद्धाश्रम आश्रम में वृद्धजन को भोजन कराके मनाई। मां वृंदा देवी व समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में पुत्र पवन दुबे ने पिता की तीसरी पुण्यतिथि वृद्धजन की सेवा में समर्पित किया। आश्रम पहुंचे स्वजन अपने हाथों से परोसकर वृद्धों को भोजन करा आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डा. देवेश सिंह, निलेश दुबे, नितीश दुबे, बृजेश मास्टर, अमितेश मिश्रा, सुशांत दुबे, मनमेंद्र दुबे, सूर्यकुमार दुबे, अर्शदीप आदि मौजूद रहे।
Comments