मां ने दी गाज़ीपुर एसपी को सूचना!...तब जाकर छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज
- alpayuexpress
- May 25
- 2 min read
मां ने दी गाज़ीपुर एसपी को सूचना!...तब जाकर छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज

मई रविवार 25-5-2025
संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार
मई रविवार 25-5-2025गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बिरनो पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है,बलात्कार की घटना रात की थी लेकिन जब दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजन थाने पर पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने दिनभर टाल मटोल कर थाने में दुष्कर्म पीड़िता सहित परिजनों को बैठाये रखा लेकिन जब पीड़ित किशोरी की मां ने गाज़ीपुर एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी तब जाकर कहीं पुलिस हरकत में आई, "आखिर क्यों करना पड़ा मां को गाज़ीपुर एसपी को फोन,थाने में जब गुहार नहीं सुनी गई तब,लेकिन क्यों नहीं सुनी गई ?"*_आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला:-_* बिरनो थाना क्षेत्र में किशोरी से दो युवकों ने पहले दुष्कर्म किया, फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि उसे युवकों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।फिलहाल पीड़िता ने घटना के संबंध में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती है। वह कक्षा 6 में पढ़ती है। पिता बीमारी के कारण घर पर रहते हैं। मां किसी तरह बच्चों को पालती है। पीड़िता की मां के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर रात उसकी बेटी को पड़ोस के एक व्यक्ति बहला कर अपने घर ले गया। आरोप है कि घर में पहले से ही मौजूद मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने घर आकर आपबीती सुनाई। किशोरी ने बताया कि 10 दिन पूर्व आरोपी ने घर पर अकेली पाकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिसपर वह डर गई थी। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments