top of page
Search

मां की कोख हुई कलंकी!...नवजात शिशु का अविकसित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप

alpayuexpress

मां की कोख हुई कलंकी!...नवजात शिशु का अविकसित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बुधवार की तड़के सुबह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठठूडीह गांव के पास ( एसार पेट्रोल पम्प ) के निकट झाड़ी में अविकसित भ्रूण का शव पाया गया। आज बुधवार की तड़के सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जाते समय ग्रामीणों की नजर झाड़ी में अविकसित भ्रूण पर पड़ा जिसे देखकर सभी हतप्रभ हो गए पास जाकर लोगों ने देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था। नवजात शिशु के शव की सुचना होते ही मौके पर ग्रामिणो की भीड़ जुट गयी । ग्रामिणो ने इस घटना की सुचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने अविकसित भ्रूण के शव को कब्जे में लेकर थाने आईं व जांच में जूट गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अविकसित भ्रूण के शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।अविकसित भ्रूण के शव को देखकर घटनास्थल पर मौजूद महिलाएं उस मां की कोख को कोसते नजर आई आखिर इस नन्हे से शिशु का क्या कसूर था जिसे ऐसी हालत में छोड़ने को मजबूर हुई मां। आख़िर इस अविकसित भ्रूण को इस हालात में छोड़ने वाली मां ने ऐसा क्यों किया।

16 views0 comments

Comments


bottom of page