top of page
Search
alpayuexpress

मांग जनता की पूरी करे सरकार!...जखनियां में चौरीचौरा मेल ट्रेन का ठहराव न होने से जनता परेशानी,तहसील

मांग जनता की पूरी करे सरकार!...जखनियां में चौरीचौरा मेल ट्रेन का ठहराव न होने से जनता परेशानी,तहसील संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मांग


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कानपुर जाने वाली चौरी चौरा मेल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्रीय जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में सभी ट्रेनो का परिचालन बंद होने के बाद सामान्य स्थिति होने पर भी इस महत्वपूर्ण ट्रेन चौरी चौरा का ठहराव नहीं शुरू किया गया। गौरतलब है कि यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर तक चलती थी। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रयागराज, कानपुर तक आवश्यक कार्य से रात में जाकर सुबह पहुंचकर आवश्यक कार्यों को पूरा कर पुनः देर रात तक वापस आ जाते थे। जखनियां क्षेत्र में दो-दो प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम व भुड़कुड़ा आश्रम हैं और ये पूरे पूर्वांचल में आस्था का केंद्र हैं। जहां पर दूर-दराज से लोग आते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में दर्जनों पीजी कॉलेज, तहसील, ब्लाक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं लेकिन इस रूट की अति महत्वपूर्ण ट्रेन होने के बावजूद इसका ठहराव यहां नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता व तहसील संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने देव नारायण सिंह के नेतृत्व में डीआरएम वाराणसी से मिलकर चौरी चौरा मेल ट्रेन का ठहराव यहां करने की मांग की। आश्वासन तो मिला लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद अब तक ठहराव नहीं दिया गया। लोगों ने इस प्रमुख मेल ट्रेन का ठहराव करने की मांग की है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page